उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से तीन युवकों की मौत

देहरादून : प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला विकासनगर-सेलाकुई थाना क्षेत्र का है, जहां लेबर चौक के पास एक अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार तीन युवकों की मौत हो गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही जान चली गई, जबकि दो अन्य ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें:  प्रधानमंत्री ने मुखवा से दिया शीतकालीन यात्रा का जोरदार संदेश, प्रधानमंत्री ने ‘घाम तापो’ के तौर पर की उत्तराखंड विंटर टूरिज्म की ब्रांडिंग

जानकारी के मुताबिक, रविवार देर रात करीब 11:10 बजे सेलाकुई थाने के कंट्रोल रूम को एक सड़क दुर्घटना की सूचना मिली। पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची, जहां लेबर चौक के पास एक स्कूटी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। हादसे में स्कूटी चला रहा सूरज (20) मौके पर ही दम तोड़ गया, जबकि उसके साथ सवार मुकेश (26) और अनिल (22) को गंभीर अवस्था में सीएचसी प्रेमनगर ले जाया गया। इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें:  उत्तराखंड की आईपीएस अधिकारी रचिता जुयाल ने दिया इस्तीफा

सेलाकुई थाना के वरिष्ठ उप निरीक्षक जितेन्द्र कुमार के अनुसार, तीनों युवक सेलाकुई की एक निजी कंपनी में काम करते थे। रविवार रात वे अपने मित्र सुरजीत के जन्मदिन की पार्टी में शामिल होकर जमालपुर से लौट रहे थे। इसी दौरान दोबारा शराब के ठेके की ओर जा रहे थे कि लेबर चौक के पास यह हादसा हो गया। पुलिस ने घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी है। हादसे के बाद तीनों परिवारों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:  कार्यदायी संस्थाओं को उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की दो टूक, कहा – निर्माण कार्य समय पर पूर्ण न होने पर होगी सख्त कार्रवाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *