उत्तराखंड के सांसदों के साथ धराली आपदा पर पीएम मोदी ने की गंभीर चर्चा, हर संभव मदद का भी दिया आश्वासन ..

उत्तराखंड प्रदेश के जनपद उत्तरकाशी के धराली में आई आपदा ने वहां के स्थानीय लोगों, कारोबारियों का जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त कर दिया है। जहां एक तरफ़ कईयों ने अपनों को खो दिया है तो वहीं इस आपदा से लाखों–करोड़ों के नुक़सान होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। सोशल मीडिया पर तैर रही कई वीडियो में आपने देखा ही है कि इस तरह से वहां आलीशान मकान पहाड़ों के मलबे से ज़मीदोज़ हो गए हैं। हालांकि प्रदेश की धामी सरकार इसको लेकर युद्धस्तर पर राहत बचाव कार्यों में जुटी हुई है तो वहीं दूसरी तरफ़ धराली आपदा को लेकर उत्तराखंड प्रदेश की हरिद्वार लोकसभा से सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, नैनीताल सांसद अजय भट्ट, टिहरी लोकसभा सांसद माला राजलक्ष्मी शाह समेत पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने प्रधानमंत्री मोदी से गंभीर चर्चा की है।

ये भी पढ़ें:  92 संस्थाएं जांच के घेरे में, सीएम धामी ने एसआईटी गठित की

 

आपको बता दें कि इस चर्चा के दौरान ख़ास तौर से धराली में आई आपदा,उसके प्रभाव, राहत कार्यों के बारे में सभी संभावनाओं जैसे संवेदनशील मुद्दों पर बातचीत हुई है। बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सभी सांसदों को आश्वासन दिया है कि प्रधानमंत्री कार्यालय राहत कार्यों पर लगातार नज़र बनाए हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्र सरकार से हर संभव सहायता दिए जाने का आश्वासन भी दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *