धराली गांव में मसीहा बनकर उभरे मनीष, निजी होटल में आपदा पीड़ितों के रहने का कर रहे बंदोबस्त, मनीष को मिल रहीं बूढ़ों–बुर्जुगों की दुआएं

उत्तराखंड में मॉनसून क़हर ढा रहा है। आपको बता दें कि प्रदेश के जनपद उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फटने से स्थानीय लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बादल फटने की भयावह वीडियो से अंदाज़ा लगा सकते हैं कि स्थानीय लोगों को जानमाल का कितना नुक़सान हुआ होगा।

 

धराली गांव में आई आपदा को लेकर जहां एक तरफ सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी काफ़ी एक्शन मोड में नज़र आ रहे हैं तो वहीं उत्तरकाशी से कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मनीष राणा भी आपदा पीड़ितों की मसीहाई करते नज़र आ रहे हैं। मनीष ने वीडियो के ज़रिए जारी बयान में बड़ी ही विनम्रता से आपदा पीड़ितों से अपील की है कि उत्तरकाशी के भटवाड़ी टैक्सी स्टैंड के नज़दीक बने होटल ऋषभ में तमाम आपदा पीड़ित जिनके सगे संबंधी उत्तरकाशी में नहीं रहते ऐसे तमाम लोग हालात सामान्य होने तक ठहर सकते हैं। आपदा के इन भयावह क्षणों में मनीष की इस पहल की चौतरफ़ा प्रशंसा हो रही है और क्या कुछ कहा है उत्तरकाशी से कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मनीष राणा ने आप भी सुनिए। ये रहा बयान 👇

ये भी पढ़ें:  प्रेमनगर क्षेत्र में युवक पर हुई फायरिंग की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा, सरेआम गुंडई दिखाने वालों को 24 घंटे के अन्दर पहुँचाया उनके अंजाम तक

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *