देहरादून। उत्तराखण्ड पत्रकार महासंघ की बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी का चुनाव शीघ्र कराए जाने सहित विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। जिलाध्यक्ष कैलाश सेमवाल की अध्यक्षता में यहां सुभाष रोड स्थित एक रेस्तरां में आयोजित बैठक में केन्द्रीय अध्यक्ष निशीथ सकलानी ने कहा कि, महासंघ की प्रदेश कार्यकारिणी के चुनाव कराया जाना अत्यंत आवश्यक है जिस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए अन्य सदस्यों को आगे बढकर जिम्मेदारी लेने की पहल करनी चाहिए। बैठक में सभी सदस्यों की राय से जल्द ही प्रदेश कार्यकारिणी का चुनाव कराए जाने पर सहमति बनी। तय किया गया कि इससे पहले सभी सदस्यों को 15 सितंबर 2025 तक अपना वार्षिक शुल्क जमा करना होगा। बैठक यह भी निश्चित हुआ कि चुनाव प्रक्रिया में वही सदस्य भाग ले सकेंगे जिनकी तीन वर्ष से सक्रिय सदस्यता होगी।
जिला महामंत्री कृपाल सिंह बिष्ट के अनुसार बैठक में अन्य कई बिन्दुओं पर भी चर्चा हुई। तय हुआ कि सभी सदस्यों के परिचय पत्र जल्द बनाएं जाएं। बैठक में पत्रकारों के इंश्योरेंस और अन्य मुद्दों को लेकर सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के अधिकारियों के साथ पत्र व्यवहार और संवाद किए जाने पर भी चर्चा हुई।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष निशीथ सकलानी, प्रदेश सचिव सुभाष कुमार, जिला महामंत्री कृपाल सिंह बिष्ट के साथ ही राजीव मैथ्यू, घनश्याम चन्द्र जोशी, राकेश शर्मा, राकेश भट्ट, राजेन्द्र सिरारी, राजेश कुमार बहुगुणा, जितेन्द्र कुमार, हेमंत शर्मा, नरेश रोहिला, यशराज आनंद, हेमेंद्र मलिक, सुश्री टीना वैश्य, श्रीमती इंदेशवरी ममगाई, जगमोहन सिंह मौर्य उपस्थित रहे।अन्त में जिलाध्यक्ष कैलाश सेमवाल ने सभी सदस्यों का बैठक में प्रतिभाग करने के लिए धन्यवाद प्रकट किया।