जैसलमेर में डीआरडीओ गेस्ट हाउस मैनेजर की पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के शक में गिरफ़्तारी हुई है। बता दें कि उत्तराखंड के अल्मोड़ा निवासी महेंद्र प्रसाद जैसलमेर के चांदन इलाके में डीआरडीओ गेस्ट हाउस में मैनेजर के पद पर तैनात थे।पुलिस ने मंगलवार 5 अगस्त, 2025 को बताया कि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के एक गेस्ट हाउस के प्रबंधक को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के संदेह में जैसलमेर जिले में हिरासत में लिया गया है। ग़ौरतलब है कि उत्तराखंड के अल्मोड़ा निवासी महेंद्र प्रसाद जैसलमेर के चांदन क्षेत्र में डीआरडीओ गेस्ट हाउस में मैनेजर के पद पर तैनात था।जैसलमेर के पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे के मुताबिक़ महेंद्र प्रसाद को सोमवार को हिरासत में लिया गया था आज संयुक्त पूछताछ की जाएगी।
पुलिस ने आगे कहा कि महेंद्र पर पाकिस्तान को क्षेत्र में रणनीतिक अभियानों और गतिविधियों से संबंधित संवेदनशील जानकारी उपलब्ध कराने का संदेह है। डीआरडीओ जैसलमेर के पोकरण फायरिंग रेंज में मिसाइलों और हथियारों का परीक्षण करता है, और इस प्रक्रिया में शामिल विशेषज्ञ और अधिकारी गेस्ट हाउस में रहते हैं।