मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी के धराली में आई आपदा पर लगातार पैनी नज़र बनाए हुए हैं अपनी सक्रियता दिखाते हुए मुख्यमंत्री धामी हर्षिल पहुंचे जहां आपदा प्रभावितों से गले मिल कर उनका हालचाल चाल जाना। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री धामी के निर्देशानुसार एक हेलीकॉप्टर भी आपदा राहत सामग्री और खाद्य सामग्री लेकर हर्षल पहुंच चुका है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री धामी धराली में आई आपदा और राहत बचाव कार्यों की समीक्षा को लेकर भी काफ़ी एक्शन मोड में नज़र आ रहे हैं।