
प्रेमनगर क्षेत्र में युवक पर हुई फायरिंग की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा, सरेआम गुंडई दिखाने वालों को 24 घंटे के अन्दर पहुँचाया उनके अंजाम तक
देहरादून: मामले के अनुसार, 25-03-2025 को वादी मानस यादव पुत्र वीर सिंह यादव, निवासी अल्वर राजस्थान, हाल निवासी पॉवर एंड बैकिंग सोसाइटी पौंदा, थाना प्रेमनगर द्वारा थाना प्रेमनगर पर लिखित तहरीर दी गई कि वह यू0पी0ई0एस0 कॉलेज में बी0ए0 एलएलबी का छात्र है तथा पॉवर एंड बैकिंग सोसाइटी पौंदा में किराये के फ्लैट में रहता है।…