SDM धामपुर रितु रानी से 15 लाख रुपए की फिरौती मांगने वाला आरोपी धीरज रेड्डी गिरफ़्तार, भेजा गया जेल…

धामपुर/बिजनौर अपडेट ; उप जिला अधिकारी रितु रानी को जान से मारने की धमकी व 15 लाख रुपए की फिरोती मांगने वाला आरोपी धीरज रेड्डी पुत्र नन्दी गारा पेरेसवारा रेड्डी निवासी अय्यप्पा सोसायटी थाना माधापुर जनपद रंगा रेड्डी तेलंगाना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आगे ख़बर पढ़ने से पहले नीचे अपलोड की गई आरोपी धीरज रेड्डी की तस्वीर देख लीजिए …

 

जानिए पूरा मामला …

बता दें कि धामपुर तहसील में तैनात उपजिलाधिकारी (एसडीएम) रितु रानी को उनके सरकारी सीयूजी मोबाइल नंबर पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। धमकी देने वाले आरोपी धीरज रेड्डी ने 15 लाख रुपये की फिरौती की मांग करते हुए तंजील अहमद हत्याकांड का जिक्र कर खौफ का माहौल पैदा करने की कोशिश की थी जिसके चलते धामपुर एसडीएम रितु रानी सोशल मीडिया से लेकर मेन स्ट्रीम मीडिया तक काफ़ी चर्चाओं में रहीं। नीचे SDM धामपुर रितु रानी की तस्वीर है.

 

दरअसल, बीते दिनों एसडीएम रीतू रानी को जान से मारने की धमकी मिली थी। घटना 24 जुलाई को दोपहर 2:50 बजे की थी जब अज्ञात व्यक्ति ने एसडीएम रितु रानी के नंबर पर कई धमकी भरे मैसेज और तस्वीरें भेजीं। इनमें स्पष्ट शब्दों में लिखा गया था कि अगर जान बचानी है तो पैसे दो। आरोपी ने तंजील अहमद की हत्या का उदाहरण देकर डराने की रणनीति अपनाई, साथ ही आरोपी धीरज रेड्डी अलग-अलग मोबाइल नंबर और बारकोड के ज़रिए फिरौती की डिमांड भी कर रहा था जो अब काफ़ी मशक्कत के बाद पुलिस के हत्थे चढ़ गया है पुलिस ने शातिर आरोपी को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *