फ़िल्म अभिनेत्री हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की हत्या, जानें हत्या के पीछे की क्या है वजह?

फ़िल्म अभिनेत्री हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की पार्किंग विवाद को लेकर दिल्ली में हत्या कर दी गई है। हुमा के पिता सलीम कुरैशी ने घटना पर दुख जताते हुए दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की है।

हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में गुरुवार रात हत्या कर दी गई है। पार्किंग को लेकर आसिफ का विवाद हुआ था, जिसके बाद आरोपियों ने धारदार हथियार से उन पर हमला किया। गंभीर हालत में आसिफ को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हुमा कुरैशी ने पिता सलीम कुरैशी ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने दोषियों के लिए सख्त सजा की मांग की है।

ये भी पढ़ें:  जैसलमेर में डीआरडीओ गेस्ट हाउस मैनेजर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के शक में गिरफ़्तार ...

 

हमलावरों ने धारदार हथियार से किया हमला

आसिफ की हत्या की यह घटना दिल्ली के भोगल इलाके में हुई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बीती को रात लगभग साढ़े 10 बजे आरोपी और पीड़ित के बीच स्कूटी पार्किंग को लेकर झगड़ा हुआ था। झगड़े के दौरान एक आरोपी ने पीड़ित की छाती पर नुकीली वस्तु (पोकर) से हमला कर दिया, जिससे पीड़ित की मौत हो गई। मृतक का नाम आसिफ कुरैशी पुत्र इलियास कुरैशी बताया जा रहा है, जो जंगपुरा इलाके में रहते थे।

ये भी पढ़ें:  जैसलमेर में डीआरडीओ गेस्ट हाउस मैनेजर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के शक में गिरफ़्तार ...

 

देखें आसिफ़ कुरैशी के हत्यारों गौतम (18 वर्ष ) और उज्ज्वल (19 वर्ष ) की तस्वीरें

 

हुमा कुरैशी के पिता ने जताई भारी नाराज़गी

आसिफ की हत्या के बाद हुमा कुरैशी के घर पर मातम पसरा है। घटना को लेकर हुमा कुरैशी के पिता सलीम कुरैशी ने दुख जताया है। हुमा कुरैशी के पिता और मृतक आसिफ के चाचा सलीम कुरैशी ने ‘महज पार्किंग के लिए किसी की जान ले लेना बेहद शर्मनाक है। आसिफ ने सिर्फ इतना कहा था कि गाड़ी गेट के सामने ना लगाएं, लेकिन उन लोगों ने मिलकर उसे मार डाला।

ये भी पढ़ें:  जैसलमेर में डीआरडीओ गेस्ट हाउस मैनेजर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के शक में गिरफ़्तार ...

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *