
धराली गांव में मसीहा बनकर उभरे मनीष, निजी होटल में आपदा पीड़ितों के रहने का कर रहे बंदोबस्त, मनीष को मिल रहीं बूढ़ों–बुर्जुगों की दुआएं
उत्तराखंड में मॉनसून क़हर ढा रहा है। आपको बता दें कि प्रदेश के जनपद उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फटने से स्थानीय लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बादल फटने की भयावह वीडियो से अंदाज़ा लगा सकते हैं कि स्थानीय लोगों को जानमाल का कितना नुक़सान हुआ होगा। धराली गांव में…